Random Video

Pawan Khera ने Predator Drone डील को लेकर मोदी पर साधा निशाना | PM Modi US Visit | BJP Congress

2023-06-28 432 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21-23 जून तक अमेरिका की यात्रा की। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच 31 प्रीडेटर ड्रोन (MQ-9B Reaper Drones) खरीदने का सौदा हुआ। इस डील को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने इसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री के महंगे शौक से हम सब वाकिफ हैं। महंगी गाड़ी, महंगे कपड़े, महंगा चश्मा, महंगे मशरूम, महंगे विमान, ये तो हम सब जानते हैं। प्रधानमंत्री के महंगे शौक देश को महंगे पड़ रहे हैं। जो राफेल डील में हुआ वहीं अब प्रीडेटर ड्रोन्स की खरीद में भी दोहराया जा रहा है। जिस ड्रोन को बाकी देश चार गुना कम कीमत में खरीदते हैं। उसी ड्रोन को हम 880 करोड़ रुपए प्रति ड्रोन खरीद रहे हैं। 25 हजार करोड़ रुपए में हम 31 ड्रोन खरीद रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के संयुक्त बयान में ड्रोन डील का जिक्र है।

#PawanKhera #PMModiUSVisit #Congress #Predator #Drone #Deal #HWNews #ModiInUS #ModiInUSA #ModiUSVisit